मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा का 11वां दिन, जानिए कहां कहां का दौरा करेंगे सीएम मनोहर

 

पलवल में विकास कार्यों के उद्घाटन, शिलान्यास के साथ दिन की शुरुवात करेंगे मुख्यमंत्री मनोहर लाल

*सुबह 8.45 बजे पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पलवल में 4 उद्घटान, 3 शिलान्यास करेंगे मुख्यमंत्री*

*उद्घाटन*
1 राजकीय महाविद्यालय मन्दकोला का भवन
2 राजकीय महाविद्यालय बाड़ोली का भवन
3 50 बैड क्षमता अस्पताल
4 पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, होडल

*शिलान्यास*
1 पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस हथीन

2 सब तहसील भवन हथीन

3 3 बे बस स्टैंड हसनपुर

नूंह में 4 विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री मनोहर लाल

*लोकार्पण*
1 राजकीय महाविद्यालय पुन्हाना
2 वर्किंग वीमेन हॉस्टल कैम्पस एमडीए कालोनी नूंह
3 उपमंडल अधिकारी (नागरिक) भवन
4 लघु सचिवालय नूंह पृसर में सर्किट हाउस विस्तार

वीरवार को पलवल से शुरू होकर जन आशीर्वाद यात्रा का पहिया हथीन, होडल, पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका, नूंह विधानसभा होते हुए सोहना में जाकर थमेगा

सुबह 9 बजे देवीलाल पार्क पलवल से प्रारम्भ होगी जन आशीर्वाद यात्रा

बहरौला से हथीन विधानसभा में प्रवेश करेगी यात्रा

11.40 बजे मित्रोल से होडल विधानसभा में प्रवेश करने उपरांत अग्रसेन स्कूल तक चलेगी यात्रा

गांव नीमका में सरकारी स्कूल के पास बस स्टैंड से पुन्हाना विधानसभा में प्रवेश करेगी यात्रा

18 स्थानों पर स्वागत एवं संबोधन उपरांत येशी अस्पताल पिनगंवा होकर पिनगंवा कोर्ट से फिरोजपुर झिरका में होगा यात्रा प्रवेश

शाम 5 बजे नूंह के फौजी होटल से विधानसभा में पहुंचकर 13 स्थानों पर कार्यक्रम के बाद शाम 7 बजे सोहना विधानसभा के रायपुर में पहुंचेगी यात्रा

सोहना में अनाज मंडी में जनसभा को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री मनोहर लाल