व्यक्ति को स्वभाव से क्रूर और कठोर वाणी बोलने वाला बनाता है मंगल

ख़बरें अभी तक।  कुंडली में मंगल होने के कारण लोग अक्सर अपनी विवाह को लेकर चिंतित रहते है। कुडली में मंगल दोष होने के कारण विवाह में अड़चन आती है। मंगल के भारी होने से व्यक्ति का स्वभाव से क्रूर हो सकता है। ज्योतिष के अनुसार मांगलिक लोगों की इच्छाएं और तालमेल मांगलिक जीवन साथी ही पूरी कर सकता है। इसी कारण से मांगलिक लोगों का विवाह मांगलिक लोगों से ही किया जाता है।

क्या होता है मांगलिक दोष ? 

जिन जातकों की कुंडली में मंगल दोष होता है वह व्यक्ति मंगली कहलाता है। जब किसी व्यक्ति की जन्म कुंडली के 1, 4, 7, 8 और 12 वें भाव में मंगल स्थित हो तो वह व्यक्ति मांगलिक होता है। मंगल जातक को स्वभाव से क्रुर और कर्कश वाणी बोलने वाला बनाता है। मांगलिक व्यक्ति किसी काम को पूरी तैयारी और प्लानिंग के साथ करते हैं।
मांगलिक लोग अनुशासन में रहना पसंद करने हैं और काम के प्रति जुनूनी होते हैं।