अंतराष्ट्रीय दशहरा उत्सव को लेकर 300 देवी-देवताओं को निमंत्रण

ख़बरें अभी तक । हिमाचल के कुल्लू जिला में मनाए जाने वाले अंतराष्ट्रीय दशहरा उत्सव की तैयारियां शुरू हो गई है. बतातें चले कि इस बार कुल्लू का दशहरा 8 से 14 अक्टूबर तक मनाया जाएगा. जिला प्रशासन और अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव समिति ने इसकी तैयारियां आरंभ कर दी हैं. उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने मंगलवार विभिन्न विभागों और नगर परिषद के अधिकारियों के साथ बैठक कर शहर में सड़कों, बिजली और पेयजल लाइनों की मरम्मत, सफाई व्यवस्था, ढालपुर मैदान और देवी-देवताओं के अस्थायी स्थलों के सुंदरीकरण के कार्य सितंबर में ही पूरा करने के आदेश दिए. इसके साथ ही दहशरे में आने वाले 300 देवी-देवताओं को निमंत्रण भी भेजा जा चुका है