स्वाइन फ्लू के 5 मामले आने से स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप, बनाए गए स्पेशल वार्ड

ख़बरें अभी तक: अलीगढ़ में स्वाइन फ्लू बीमारी के 5 मामले पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया है। सीएमओ ने कहा कि अगर किसी को इसके लक्षण महसूस हो तो तुरंत जिला चिकित्सालय में आकर संपर्क करें सभी सरकारी चिकित्सालय में पर्याप्त मात्रा में स्वाइन फ्लू की दवा उपलब्ध है। इसके साथ ही स्वाइन फ्लू के बचाव के उपाय भी बताए गए जिसमें बीमारी के लक्षण लगातार बुखार, गला खराब, सांस लेने में दिक्कत, जुकाम, सिर दर्द, बदन दर्द प्रमुख रूप से हैं। टैमीफ्लू दवा के साथ एंटीवायरस दवाएं लें।

स्वाइन फ्लू को लेकर अलीगढ़ के अपर मुख्यचिकित्साधिकारी ने बताया कि हाल में स्वाइन फ्लू के 5 मामले प्रकाश में आए हैं। ये सभी एक ही परिवार के लोग हैं। ये लोग राजस्थान के भरतपुर घूमने गए थे। वहीं से इनको स्वाइन फ्लू हुआ है। इस मामले में खाँसी व बुखार को लोग यूँ ही न लें,जैसे ही छींक आए तो सबसे पहले रुमाल को अपने मुँह पर रखें। जिससे कि ये बीमारी एक से दूसरे ओर नहीं जाने पाए। हमारे पास इस बीमारी की सभी तीन दवाई पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। इसके साथ ही इस को लेकर प्रचार प्रसार भी विभाग की ओर से कराया जा रहा है।