हिमाचल में इस दिन होगी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, पुलिस मुख्यालय ने जारी किए आदेश

ख़बरें अभी तक। पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में फर्जीबाड़े के बाद रद्द हुई परीक्षा की मई तारीख घोषित कर दी गई है. अब 8 सितंबर को होगी निरस्त हुई लिखित परीक्षा. इसके लिए पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी हो गए हैं। यह लिखित परीक्षा कांस्टेबल  के 1063 पदों के लिए होगी। इस बार परीक्षा में एडमिट ऑनलाइन नहीं भेजे जाएंगे, बल्कि परीक्षा के दिन केंद्र में ही दिए जाएंगे. हर परीक्षा केंद्र में जैमर लगाया जाएगा। जैमर लगाने के चलते हाईटेक नकल की कोई गुजाइंश नहीं रहेगी। इसके साथ ही मुख्यालय ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को परीक्षा केंद्र निर्धारित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं.

पिछली बार की परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी और नकल के लिए हाईटेक उपकरण पकड़े जाने पर सरकार ने यह परीक्षा रद्द कर दी थी. इस मामले की जांच में अब तक 29 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि मुख्य सरगना अभी फरार है. अब नए सिरे से परीक्षा कराने की तैयारी शुरू हो गई है. हिमाचल पुलिस में कांस्टेबल के 1063 पदों के लिए सभी 13 पुलिस जिलों की भर्ती परीक्षा में करीब 39 हजार परीक्षार्थी लिखित परीक्षा देंगे.