जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने पर बौखलाया पाकिस्तान, ले सकता है बड़ा फैसला

ख़बरें अभी तक। भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से ही पाकिस्तान पूरी तरह बौखलाया हुआ है और भारत पर दबाव बनाने का हरसंभव प्रयास कर रहा है. फ्रांस से भारत लौटते समय भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पाकिस्तानी एयरस्पेस का इस्तेमाल करने के बाद अब वह एयर स्पेस बंद करने पर विचार कर रहा है.

पाकिस्तान सरकार के मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने ट्वीट किया है कि ‘पीएम भारत के लिए एयर स्पेस को पूरी तरह से बंद करने पर विचार कर रहे हैं. साथ ही अफगानिस्तान और भारत के बीच होने वाले व्यापार के लिए पाकिस्तानी रास्तों के इस्तेमाल पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगाए जाने को भी कैबिनेट की बैठक में सुझाया गया. इन फैसलों के लिए कानूनी औपचारिकताओं पर विचार किया जा रहा है। मोदी ने शुरू किया हम खत्म करेंगे!’

बता दें कि भारत द्वारा पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के बाद पाकिस्तान, भारत के साथ अपने व्यापार को पहले ही बंद कर चुका है और ट्रेन तथा बस सेवा पर भी रोक लगा दी गई थी.