सितंबर महीनें में दोबारा करवाई जा सकती है हिमाचल पुलिस में कांस्टेबल लिखित परीक्षा

ख़बरें अभी तक । प्रदेश में  कांस्टेबल के 1063 पदों पर भर्ती के लिए दोबारा लिखित परीक्षा सितंबर महीने करवाई जा सकती है. बतातें चले कि नकल और अभ्यर्थी की जगह दूसरों को केंद्र में पेपर बिठाने के फर्जीवाड़े के चलते 11 अगस्त को परीक्षा रद्द कर दी गई थी. इसमें 29 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. अब पुलिस मुख्यालय ने दोबारा परीक्षा को नए सिरे से करवाने के लिए कसरत शुरू कर दी है. इस बार सभी परीक्षा केंद्रों में जैमर लगाए जाएंगे ताकि हाईटेक उपकरणों से नकल न हो। केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. यही नहीं, इस बार अभ्यर्थियों को नए एडमिट कार्ड ऑनलाइन नहीं, एसपी कार्यालयों से मिलेंगे.