राजस्थान: छात्र संघ चुनावों के लिए मतदान शुरु, एबीवीपी और एनएसयूआई में होगी कांटे की टक्कर

ख़बरें अभी तक। चित्तौड़गढ़ जिले में 8:00 बजने के साथ ही छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान शुरू हुआ। जिले के सबसे बड़े महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर पीजी महाविद्यालय में आज सवेरे से ही चुनाव की व्यवस्थाओं को अंतिम स्वरूप दिया गया। जहां भारी पुलिस बल लगाया गया वहीं छात्र संघ चुनाव में पीजी महाविद्यालय में 6315 छात्र मतदान कर रहे हैं।

पीजी महाविद्यालय के चुनाव प्रभारी आरएस पंवार ने बताया कि निष्पक्ष मतदान के लिए विशेष परिचय पत्र जारी किए हैं। वहीं जिन्होंने टीसी नहीं जमा करें और अंतिम समय में भी टीसी लेकर आते हैं तो उनको मतदान का अधिकार होगा।  उन्होंने कहा कि भारी पुलिस बल लगाया गया है, महाविद्यालय के गेट पर छात्र संघ के प्रत्याशी छात्रों को अपनी अपनी और आकर्षित करने के लिए अंतिम प्रयास कर रहे हैं। चितौड़गढ़ के पीजी महाविद्यालय में एनएसयूआई एबीवीपी के साथी भीम सेना के प्रत्याशी में मुकाबला है।