अमृतसर: नशेड़ी बेटी को परिजन जंजीरों में बांधने को मजबूर

ख़बरें अभी तक। पंजाब के अमृतसर में एक युवती को नशे की लत इतनी लगी कि वो घर के सामान बेचकर नशा करने लगी। वहीं परिजनों को मजबूरन अपनी ही बेटी को जंजीरों से बांध कर रखना पड़ता है। जब वह उसे खोलते है तो युवती या तो घर का सामान बेच देती है या फिर बाहर जाकर नशे की पूर्ति करती है। परिजनों द्वारा सरकार से गुहार लगाई गई है कि उनकी साहयता कर उनकी बेटी को नशे से दूर किया जाए। 24 साल की इस युवती को उसी के परिजनों द्वारा नशे से दूर करने के लिए लोहे की जंजीरों से बांध कर घर में ही रखा गया है।

बता दें कि युवती रोज़ाना 500 से 1000 रुपए का नशे का सेवन करती है, परिजन गरीब होने के कारण उसके नशे की पूर्ती नहीं कर पाते, जिसकी वजह से युवती घर का सामान तक बेच देती है। इतना ही नहीं जब परिजन युवती को खोलते है तो वह घर से भाग जाती है और बाहर जाकर नशे का सेवन करती है। वहीं परिजनों का कहना है कि न चाह कर भी वह उसे जंजीरों से बांधने को मजबूर है। प्रशासनिक अधिकारियों की मानें तो घर में जंजीरों से बांध कर रखना गलत है। वह नशे से पीड़ित युवती को नशे से दूर करेंगे और उसका इलाज करवाएंगे।