सीएम मनोहर ने छठे दिन की यात्रा की बहालगढ़ से शुरू, आज 103 स्थानों पर लेंगे जन आशीर्वाद

जन आशीर्वाद यात्रा बहालगढ से शुरू होगा देर शाम तक पहुंचेगी बहादुरगढ में। मिशन 75 पार के लक्ष्य को लेकर रथ पर सवार मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आमजन, सामाजिक-धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी जोरदार स्वागत करेंगे।

जन आशीर्वाद यात्रा के छठे दिन की शुरूआत राई विधानसभा के बहालगढ से करेंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल राई विधानसभा में सात स्थान, सोनीपत विधानसभा में 23 स्थान, खरखौदा विधानसभा में 6 स्थान, गढी सांपला किलोई विधानसभा में 9 स्थान, बेरी विधानसभा में 19 स्थान, झज्जर विधानसभा में 20 स्थान तथा बहादुरगढ विधानसभा में 19 स्थान पर रूकेंगे।

बहालगढ से शुरूआत होने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खेवडा, झुंडपुर, जाखौली, सेवली, बीसवांमील, राई सौ फुटा रोड, राठधना होते हुए बैंयापुर खुर्द से सोनीपत विधानसभा में प्रवेश करेंगे। इसके बाद कालूपुर चुंगी तक 23 स्थान पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पुष्पवर्षा के द्वारा भव्य स्वागत होगा। इसके बाद बैंयापुर से खरखौदा विधानसभा में जन आशीर्वाद यात्रा का प्रवेश होगा और रोहट, झरौंठ, खरखौदा, रोहणा होते हुए गढी सांपला किलोई