विजय संकल्प रैली की तैयारियों को लेकर आज मंथन करेगी भाजपा,रोहतक में दो चरणों में बैठक तय

ख़बरें अभी तक: आगामी विधानसभा चुनाव की रणभेरी बजने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रोहतक में प्रस्तावित विजय संकल्प रैली की तैयारियों को लेकर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी मंथन करेगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा के समापन पर होने वाली इस रैली को लेकर भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं हरियाणा प्रभारी डा. अनिल जैन एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला दो चरण में बैठक करेंगे। आज यहां जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल ने बताया कि 8 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोहतक में विजय संकल्प रैली में मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत करेंगे तथा प्रदेश की जनता को फिर एक बार भाजपा सरकार के लक्ष्य 75 पार में भागीदार बनाने के लिए आह्वान करेंगे।

यह रैली मुख्यमंत्री मनोहर लाल की 18 अगस्त से जारी जन आशीर्वाद यात्रा के समापन पर हो रही है। इसकी तैयारियों को लेकर सोमवार को रोहतक में दो बैठक बुलाई गई हैं। उन्होंने बताया कि पहली बैठक गजानिया बैंक्वट हाल परिसर में भाजपा राष्ट्रीय महासचिव डा अनिल जैन एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला की अगुवाई में सुबह 11 बजे होगी। इस बैठक में सभी भाजपा सांसद, विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी शामिल होंगे और रैली में अधिक से अधिक संख्या में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने पर मंथन होगा। इसके बाद दूसरी बैठक हुड्डा काम्पलेक्स स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में दोपहर साढ़े चार बजे व्यवस्था को लेकर बुलाई गई है।