जयराम सरकार का कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते के साथ वेतन बढ़ा

ख़बरें अभी तक । हिमाचल सरकार ने अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने प्रदेश में करीब 2 लाख कर्मचारियों के वेतन व महंगाई भत्ते को बढ़ाया है. कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की किस्त एक जनवरी 2019 से मिलेगी. चार फीसदी डीए पहली सितंबर को मिलने वाले अगस्त के वेतन में जुड़ कर आएगा. बतातें चले कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम जयराम ठाकुर ने महंगाई भत्ते देने का ऐलान किया था. सरकार ने बुधवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. डेढ़ लाख पेंशनरों को डीए किस्त की अधिसूचना अभी जारी नहीं हुई है. चार फीसदी की बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता अब 144 प्रतिशत की जगह 148 फीसदी हो गया है.