उत्तराखंड में जारी रहेगा मानसून का दौर, कुछ इलाकों में भारी बारिश की आशंका

ख़बरें अभी तक: उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में 26 अगस्त तक मानसून का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार कुछ इलाकों में बहुत भारी बारिश हो सकती है। वहीं, कई इलाकों में भी बारिश के आसार हैं। अगले दो से तीन दिनों के दौरान मैदानी क्षेत्रों का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री तक अधिक रह सकता है। बता दें कि कुमाऊं क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है।

वहीं, अन्य इलाकों में भी हल्की बारिश होने का अनुमान है। इसके बाद 26 अगस्त तक रुक-रुककर बारिश हो सकती है। पहाड़ और मैदान के कई इलाकों में इस दौरान तेज बारिश भी हो सकती है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने मैदानी क्षेत्र के अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी के आसार भी जताए हैं।