तेज गेंदबाज एस श्रीसंत पर से हटा आजीवन प्रतिबंध, अगले साल से खेल पाएगें क्रिकेट

ख़बरें अभी तक । भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत के लिए बीसीसीआई की और से बड़ी खुशखबरी आई है. आईपीएल में कथित तौर पर स्पोट फिक्सिंग मामलें में आजीवन प्रतिबंध झेल रहे श्रीसंत पर बैन की अवधि को कम किया गया है. बतातें चले कि बीसीसीआई के लोकपाल डीके जैन इस प्रतिबंध को आजीवन से हटाकर 7 साल करने के आदेश दिए है . इसके मुताबिक अब श्रीसंत पर 13 सितंबर 2020 को श्रीसंत पर लगा बैन खत्म होगा. खास बात यह होगी की बैन खत्म होने के बाद क्या श्रीसंत क्रिकेट के मैदान पर फिर से लौट पाएगें. पहले से ही विवादो में रहने वाले श्रीसंत पर आईपीएल के दौरान मैच फिक्सिंग के चलते  बीसीसीआई ने कड़ी कार्रवाई की थी.