मानसून सत्र का दूसरे दिन भी हंगामेदार, विपक्ष का वाकआउट

ख़बरें अभी तक । हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र कल से आरंभ हो गया है. पहले दिन के हंगामे के बीच मंगलवार को भी विधानसभा में विपक्ष ने सरकार के खिलाफ सदन से वाकआउट कर दिया. ऊना के कांग्रेस विधायक से जुडे़ शराब प्रकरण पर सदन में प्रश्नकाल शुरू होने से पहले ही विपक्ष के सदस्य शोर-शराबा करते रहे. विपक्षी कांग्रेस ऊना के एसपी की बर्खास्तगी और तबादले की मांग करती रही.सीएम ने जांच के पूरा होने से पहले तबादले से इंकार किया तो नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक नारेबाजी करते हुए वेल में चले गए. पहले खडे़ होकर नारेबाजी करते. बाद में चौकड़ी मारकर नीचे बैठ गए। प्रश्नकाल के खत्म होते ही विपक्ष के सदस्यों ने वाकआउट कर दिया. माकपा विधायक राकेश सिंघा ने भी कांग्रेस विधायकों के साथ वेल में जाने के बाद वाकआउट किया.