उत्तर प्रदेश: योगी मंत्रिमंडल का विस्तार कल, इन नेताओं को मिल सकती है जिम्मेदारी

ख़बरें अभी तक। सूत्रों की माने तो योगी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार अब बधुवार को होगा बताया गया कि 11 बजे मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा और नए मंत्री राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। संभावना जताई जा रही है कि करीब 20 मंत्री शपथ ले सकते हैं। साथ ही कुछ मौजूदा मंत्री इस्तीफा भी दे सकते हैं जिनमे वित् मंत्री राजेश अग्रवाल ने इस्तीफ़ा दे दिया है नए मंत्रियों की लिस्ट पर मुहर लगाई जा चुकी है।  इससे पहले योगी सरकार का बहुप्रतीक्षित पहला मंत्रिमंडल विस्तार ऐन वक्त पर फिर स्थगित कर दिया गया था। हालांकि स्थगित करने की वजह साफ नहीं हो पाई थी। लेकिन माना जा रहा था कि पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली की हालत नाजुक होने के चलते यह फैसला टाला गया हो।

आपको बता दें कि सूत्रों के मुताबिक़ इस मंत्रीमंडल विस्तार में कई सारे नए चेहरों को जगह दी जा सकती है साथ में कई सारे मंत्रियों के पत्ते भी काटी जा सकते हैं जिसको लेकर राजधानी लखनऊ में मंत्रियों और नेताओं के बीच कानाफूसी और काम आगामी मची हुई है आज लोग भवन में कैबिनेट बैठक के बाद भी मंत्रियों को कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा करते हुए देखा गया जिससे साफ़ है कि कल होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में कई सारे नए चेहरों को जगह दी जा सकती है और कई सारे मंत्रियों को मंत्रिमंडल का बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है

 

सूत्रों की माने तो नए मंत्री की (सभावित सूची) :

अशोक कटारिया (एमएलसी )

विद्यासागर सोनकर ( एमएलसी)

उदयभान सिंह (फतेहपुर सीकरी)

कपिल देव अग्रवाल( मुजफ्फरनगर)

अनिल शर्मा ( बुलंदशहर)

पंकज सिंह ( गौतमबुद्धनगर)

संजीव राजा ( अलीगढ़)

नीलिमा कटियार (कानपुर)

दल बहादुर कोरी ( राय बरेली)

आशीष पटेल (अपना दल एस/अनुप्रिया पटेल के पति और एमएलसी )

कैबिनेट मंत्री के तौर पर प्रमोट होने वाले राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार :

महेंद्र सिंह

सुरेश राणा

अनिल राजभर

उपेंद्र तिवारी