हरियाणा विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री की जनआशीर्वाद यात्रा आज कैथल जिले में पहुंची

ख़बरें अभी तक: हरियाणा विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा आज कैथल जिले में पहुंची। तय कार्यक्रम के अनुसार कैथल में 5 स्थानों पर सीएम ने जनसभाओं को सम्बोधित किया हर स्थान पर मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया । कैथल विधानसभ क्षेत्र में मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा पहले अर्जुन नगर स्थित परशुराम चोंक पर पहुंची जहां पर मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद अम्बेडकर चोंक, माता गेट, महर्षि वाल्मीकि चोंक व खण्डा चोंक पहुंची। इसके बाद पेहवा चोंक से होती हुई कोयल कॉम्प्लेक्स  में मुख्यमंत्री ने करोड़ो रुपयों की योजनाओं व परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्धघाटन किया। जनसभा को सम्बोधित करते हुए जन आशीर्वाद यात्रा पेहवा चोंक से करनाल रोड होते हुए छोटूराम चोंक पर पहुंची जहां पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का अभिनंदन किया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा गांव मूंदड़ी से होती हुई अनाजमंडी पुण्डरी पहुंचेगी। यहां पर भी मुख्यमंत्री द्वारा जनसभा को सम्बोधित किया जाएगा। इस जन आशीर्वाद यात्रा में मुख्यमंत्री के साथ बीजेपी के दिग्गज नेता भी मौजूद रहे। पूर्व विधायक लीला राम, जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान जिला में 31 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि की 9 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करके जिला के विकास में एक नए अध्याय की शुरूआत की गई। मुख्यमंत्री ने इस दौरान 12 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि से पूर्ण की गई 5 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन तथा 18 करोड़ 94 लाख रुपये से अधिक की धनराशि से पूर्ण की जाने वाली 4 विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जन आशीर्वाद यात्रा के आज तीसरे दिन यात्रा के कैथल में पहुंचने पर स्थानीय कोयल कॉम्पलैक्स में 9 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री द्वारा 12 करोड़ 19 लाख 5 हजार रुपये की धनराशि से पूर्ण करके लोकाॢपत की गई विकास परियोजनाओं में 6 करोड़ रुपये की लागत से स्थानीय पुलिस लाईन परिसर में नव निर्मित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल का भवन, कलायत विधानसभा क्षेत्र के गांव खेड़ी शेरू में  पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाने हेतू 1 करोड़ 54 लाख 50 हजार रुपये से जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव में नव निर्मित जलघर एवं बिछाई गई पाईपलाईन, गांव नरड़ में स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाने हेतू 2 करोड़ 25 लाख 40 हजार रुपये की धनराशि से नव निर्मित जलघर एवं बिछाई गई पाईपलाईन, कलायत विधानसभा क्षेत्र में 76 लाख 67 हजार रुपये की धनराशि से खरक माईनर का जीर्णोद्धार तथा ढांड में 1 करोड़ 62 लाख 48 हजार रुपये की धनराशि से नव निर्मित उप तहसील के भवन का निर्माण कार्य शाामिल है।