अस्पताल की बड़ी लापरवाही, 11 लोगों ने गंवाई आंखों की रोशनी

खबरें अभी तक। मध्य प्रदेश के इंदौर में अस्पताल में बड़ी लापरवाही की गई है.  जहां इंदौर आई अस्पताल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने आए 11 मरीजों की आंखों की रोशनी चली गई है. बहरहाल, अस्पाताल के लाइसेंस को रद्द कर दिया गया है. वहीं सरकार ने मामले के जांच के आदेश भी दे दिए हैं. जानकारी के मुताबिक मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए इंदौर आई अस्पताल में 8 अगस्त को ‘राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम’ के तहत एक शिविर लगाया गया था.

जिसमें मरीजों के ऑपरेशन हुए. इसके बाद आंख में दवा डाली गई. जिससे उन्हें संक्रमण हुआ और धीरे-धीरे उनकी आंखों की रोशनी ठीक होने की बजाय चली गई. जांच के बाद डॉक्टरों ने भी माना कि मरीजों की आंखों में इंफेक्शन हो गया है, लेकिन इसका कारण नहीं बता सके.