डोकलाम विवाद पर सिर्फ बातचीत से ही निकल सकता है हल- लोटे शेरिंग

ख़बरें अभी तक । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिनों के दौरे पर पड़ोसी देश भूटान गए थे. जहां उनका भव्य स्वागत हुआ था और दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते भी हुए. पीएम मोदी दौरा खत्म कर अब दिल्ली भी लौट चुके हैं. भूटान के पीएम लोटे शेरिंग ने पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे के लिए उनका आभार जताया और डोकलाम विवाद पर अहम बयान दिया.भूटान के पीएम लोटे शेरिंग ने कहा, ‘इस बार हमारे बीच डोकलाम विवाद को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई क्योंकि हमें उस मुद्दे को लेकर अब कोई दिक्कत नहीं है. वहां सबकुछ सामान्य है. उन्होंने कहा कि हमारा हमेशा से मानना है कि डोकलाम विवाद पर तीनों देश (भारत, भूटान, चीन) सकारात्मक बातचीत से किसी नतीजे पर पहुंच सकते हैं.’