हिमाचल में बारिश और आपदा ने मचाई तबाही, प्रदेश भर में 24 घण्टे के भीतर कुल 11 मौतें

ख़बरें अभी तक: हिमाचल में बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। बता दें कि अभी तक 490 करोड़ का बारिश से नुकसान हुआ है। सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शिमला, कुल्लू, मंडी और चंबा ज़िले हैं। वहीं लाहौल- स्पति में इस मौसम की पहली बर्फबारी ने मौसम का मिज़ाज़ बिगाड़ दिया है। बर्फबारी से घाटी में नकदी फसलों को नुकसान की आशंका जताई जा रही है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा प्रदेश में बारिश ने 24 घण्टों में सबसे ज्यादा नुकसान किया है।शिमला जिले में 11 लोगों ने अपनी जान गंवाईं हैं। राज्य आपदा प्रबधन टीम के साथ ज़िला स्तर पर भी प्रशासन अलर्ट पर है।

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के शिमला, चम्बा, कुल्लु, मंडी और सिरमौर ज़िले में ज्यादा बारिश हुई है जिसके चलते प्रदेश भर में तबाही का मंजर है। लेकिन मैन एंड मशीनरी को अलर्ट रखा गया है। किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए चॉपर को भी स्टैंड बाय रखा गया है।  सीएम ने कहा कि आज सुबह घुमारवीं से किसी व्यक्ति ने मदद मांगी थी और चॉपर भेजने की तैयारी कर रहे थे। लेकिन इस बीच ज़िला प्रशासन ने लोगों को रेस्क्यू कर दिया।