हेयरकट कराना है तो इन बातों का रखे विशेष ध्यान

ख़बरें अभी तक: अच्छा हेयरकट आपके चेहरे का नया लुक देता है। लड़कियों के लिए तो हेयरकट का निर्णय और भी मुश्किलभरा हो होता है। बिना सोचे-समझे पार्लर में न जाएं। आप किस प्रकार का हेयर स्टाइल चाहती हैं, यह पहले से तय कर लें। हो सके तो आप नेय से फोटो निकाल कर अपने साथ रख ले जाएं। पार्लर पहुंचने से पहले ये भी तय कर लें कि क्या आपको नया लुक चाहिए या ऐसा हेयरकट जिससे कि बाल लंबे या घने दिखें या आप केवल बालों को ट्रिम कराना चाहती हैं।सभी हेयर स्टाइल का मेंटनेंस अलग होगा। अपनी लाइफस्‍टाइल, आने-जाने के तरीकों को ध्‍यान में रखते हुए अपनी सुविधा अनुसार ही हेयरकट करवाएं। दूसरों पर या आपकी सहेली पर जो हेयर स्टाइल आपको बहुत पसंद आया हो, जरूरी नहीं कि वह आपके चेहरे पर भी जंचे। अपने फेस कट के अनुसार हेयरकट करवाएं। इस बारे में आप स्टाइलिस्ट से पूछ सकती हैं, वे इसी काम के एक्‍सपर्ट होते हैं। अपने हेयर स्टाइलिस्ट के सुझाव पर गौर करें, लेकिन अंत में जो आपको सुविधाजनक लगे, वही हेयरकट करवाएं।