नहीं रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर चंद्रशेखर, दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

ख़बरें अभी तक: पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और राष्ट्रीय चयनकर्ता वीबी चंद्रशेखर का गुरुवार को चेन्नई में दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया। तमिलनाडु के इस पूर्व बल्लेबाज का छह दिन बाद 58वां जन्मदिन था। बता दें कि उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं। चंद्रशेखर साल 1987-88 में दूसरी बार रणजी ट्रॉफी जीतने वाली तमिलनाडु क्रिकेट टीम के सदस्य थे.

वीबी चंद्रशेखर ने 1988 से 1990 के बीच सिर्फ सात वनडे खेले थे और 88 रन बनाए. उनके नाम वनडे में एक अर्धशतक दर्ज है, जोकि उन्होंने इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाए थे. बता दें कि चंद्रशेखर ने 81 प्रथम श्रेणी मैचों में 4999 रन बनाए. इसमें से उन्होंने नाबाद 237 रन बनाकर अधिकतम स्कोर बनाया था. जब ग्रेग चैपल भारतीय टीम के कोच थे, तब चंद्रशेखर राष्ट्रीय कोच भी रहे थे. इसके अलावा IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के क्रिकेट मैनेजर भी रह चुके है.