रायगढ़ में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, प्रशासन ने अलर्ट किया जारी

ख़बरें अभी तक: लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से रायगढ़ में जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। तेज बारिश की वजह से केलो नदी पूरे उफ़ान पर है। बता दें कि दो दिनों से हो रही भारी बारिश के बाद शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया है साथ ही केलो नदी के तटीय इलाकों में भी पानी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। इधर प्रशासन ने केलोडेम के तीन गेट खोल दिये हैं। जिससे केलो नदी रौद्र रूप धारण कर चुकी है।

हालांकि प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है साथ ही भारी बारिश को देखते हुए कलेक्टर ने प्रायमरी स्कूलों की छुट्टी भी घोषित कर दी है। उल्लेखनीय है कि दो दिनों से हो रही आफ़त की बारिश के बाद जिला प्रशासन के साथ ही जनप्रतिनिधियों ने भी राहत कार्य शुरू कर दिया है। रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक पूरी रात बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर जायज़ा लेते रहे और तात्कालिक सहायता भी उन्होंने प्रभावितों को पहुंचाई।