फिर देखने को मिला ‘पागल नाला’ का रौद्र रूप, सड़क पर आया भारी मलबा

ख़बरें अभी तक। भारी बारिश के चलते सैंज घाटी के पागल नाला में बाढ़ का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। पागलनाला में पिछले 8 घंटे से भारी मलबा बह रहा है, इतना ही नहीं यहां पर मलबा हटाना भी किसी चुनौती से कम नहीं है। हालांकि प्रशासन की मशीनरी मलबा हटाने में जुट गई है और अगले कुछ घंटों में सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल हो सकता है।

बता दें कि नाला में बाढ़ के कारण ग्रामीणों को यातायात के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि प्रशासन की ओर से रात को बंद होने की खबर मिलते ही 2 घंटों की मशक्त के बाद यातायात बहाल किया था परन्तु अभी सुबह से इसने लोगों को परेशान कर दिया है।