पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा, 18 प्रदेशों में कांग्रेस साफ हो गई है

ख़बरें अभी तक। लोकतंत्र के लिए मजबूत विपक्ष का होना अतिआवश्यक है। लेकिन 18 प्रदेशों में कांग्रेस साफ हो गई है। इसका मुख्य कारण पार्टी का एक परिवार से बाहर ना निकलना है। जबकि देश में एक मात्र ऑल इंडिया पार्टी है, जो कि दोबारा कोई पार्टी नहीं बन सकती है। पूर्व केंद्रीय मंत्री, एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने मंगलवार को सोलन में पत्रकार वार्ता के दौरान ये बात कही।

उन्होंने कहा कि किसी युवा को कांग्रेस अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए। जबकि अनुभवी दिग्गज नेताओं के नाम लेते हुए कहा कि डॉ.कर्ण सिंह, प्रणव मुखर्जी जैसे नेताओं का मार्गदर्शन में कांग्रेस पार्टी को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के लिए मजबूत विपक्ष का होना अति आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि पिछले लगभग 66 वर्ष से वह राजनीति में सक्रिय रहे हैं। लेकिन अब सामाजिक कल्याण के कार्यों में अपना योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि पालमपुर में उन्होंने स्वामी विवेकानंद संस्था के तहत ओल्ड एज होम निर्माण शुरू किया है। जिसमें योग व ध्यान साधना के लिए अलग से केंद्र स्थापित किये गए हैं। जिसमें वह अपना योगदान देंगे।