खराब मौसम के चलते फीका पड़ा सेब का कारोबार

ख़बरें अभी तक।  हिमाचल के सेब कारोबार पर एक बार फिर से मौसम की मार का असर दिखने लगा है। शिमला की ढली मंडी में आलम ये है कि एक सप्ताह के बीच में ही सेब मार्किट आधी रह गयी है। जो सेब पहले 2500 से 3 हज़ार के बीच बिक रहा था वो अब 12 सौ से ऊपर नही जा रहे।

बागवानों का आरोप है कि आढ़ती और सेब कारोबारी सेब खरीदने से इनकार कर रहे है या केवल आधे अधूरे दाम में बेच रहे है लेकिन इस से तो बागवानों को उत्पाद को मंडी तक लाने का दाम भी उपलब्ध नही हो पायेगा । जबकि सेब कारोबार से जुड़े आढ़तियों का कहना है कि बड़ी मंडियों में जलभराव और बाढ़ के कारण ऐसी स्थिति पैदा हो गई है।