MP: मेघा परमार ने 18 हजार 510.44 फीट ऊंचे माउंट एल्ब्रस पर ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का दिया संदेश

ख़बरें अभी तक: सीएम कमल नाथ ने रूस के सबसे ऊँचे पर्वत माउंट एल्ब्रस पर पहुंचने वाली मध्यप्रदेश की पहली बेटी मेघा परमार को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार उनके हर प्रयास को पूरा सहयोग प्रदान करेगी। मेघा परमार ने आज मंत्रालय में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इस मौके पर मुख्य सचिव एस.आर. मोहंती उपस्थित थे।

मध्यप्रदेश के सीहोर जिले की निवासी मेघा परमार ने 18 हजार 510.44 फीट ऊँचे माउंट एल्ब्रस पर्वत पर पहुंचकर “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” का संदेश दिया। महिला बाल विकास विभाग ने मेघा परमार को “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” अभियान का ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किया है। परमार पूर्व में विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर फतह प्राप्त कर चुकी हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री  कमल नाथ एवं मंत्रि-मंडल द्वारा 3 जून 2019 को परमार को सम्मान प्रदान किया गया था।