IGMC में किड़नी ट्रांसप्लांट के सफल ऑपरेशन के साथ हुई नई शुरुआत

ख़बरें अभी तक।  हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी के लिए आज बड़ा दिन था। प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी ने आज एक और मील का पत्थर हासिल किया है। अस्पताल ने नया इतिहास रचते हुए सफलता पूर्वक ट्रांसप्लांट किया। आईजीएमसी में आज पहला किडनी ट्रांसप्लांट किया गया जो सफल रहा। आईजीएमसी में आज पहला किडनी ट्रांसप्लांट किया गया जो सफल रहा। किडनी ट्रांसप्लांट के लिए एम्स के चार विशेषज्ञ डाक्टर आईजीएमसी पहुंचे थे। इन चारों विशेषज्ञ डॉक्टरों ने आईजीएमसी में किडनी ट्रांसप्लाट के लिए भर्ती किए गए दो मरीजों का किडनी ट्रांसप्लांट किया। एक मरीज़ मंडी की दूसरा मरीज शिमला से था। इन मरीजों को इनके रिश्तेदारों ने किडनी दी।

आईजीएमसी शिमला के चिकित्सा अधीक्षक डॉ जनक ने बताया कि आज दोनों मरीजों का किडनी ट्रांसप्लांट सफ़ल रहा है। आगे भी एम्स दिल्ली की टीम ही किडनी ट्रांसप्लांट के लिए शिमला आती रहेगी। आईजीएमसी के डॉक्टर भी किडनी ट्रांसप्लांट प्रक्रिया सीख रहे है। जब तक आईजीएमसी के डॉक्टर पूरी तरह से किडनी ट्रांसप्लांट में दक्ष नही हो जाते है तब तक विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम शिमला आती रहेगी। उन्होंने बताया कि सफ़ल किडनी ट्रांसप्लांट आईजीएमसी के लिए गर्व की बात है। अब किडनी ट्रांसप्लांट के लिए हिमाचल के लोगों को प्रदेश से बाहर नही जाना पड़ेगा।