हृदय रोगियों के लिए अमृत है बुरांश के फूल, जानिए इसके फायदें

ख़बरें अभी तक। आज हम आपको बताएंगे कि बुरांश का फूल कितना लाभकारी और गुणकारी होता है। बुरांश दिखने मे ही सुंदर नहीं होता है। इसके जूस का सेवन ह्दय संबंधी बीमारियों से बचा सकता है साथ ही शरीर में खून की कमी और लीवर संबंधी बीमारियों के लिए भी यह काफी फायदेमंद है। प्रकृति का खजाना वैसे तो अनमोल है पर बुरांश का फूल कई मायनों में विशेष है। यह हाई ब्लड प्रेशर में भी यह अचूक दवा है।

बुरांश के जूस में पोली फैटी एसिड अधिक मात्रा में पाया जाता है जिसके चलते यह शरीर में कॉलेस्ट्रॉल नहीं बनने देता है। जो ह्दय संबंधी बीमारियां का खतरा काफी कम कर देता है। स्थानीय स्तर पर ही इस के फूलों का जूस बनाया जाता है। विटामिन बी कॉम्पलैक्स व खांसी, बुखार जैसी बीमारियों में भी बुरांश का जूस दवा का काम करता है। पहाड़ी क्षेत्रों के अनुकूल वातावरण में उगने वाला बुरांश का पौधा फूलों के साथ ही पत्ती, लकड़ी भी बहुउपयोगी है। पर्यावरण संरक्षण में बुरांश का मत्वपूर्ण योगदान है। पत्तियां जैविक खाद बनाने में उपयोग होती है। बुरांश की लकड़ियां फर्नीचर, कृषि उपकरण आदि बनाने में काम आती है।