जमीन मुआवजा वृद्धि को लेकर धरने पर बैठे किसान की मौत, किसान नेता ने सरकार को ठहराया जिम्मेदार

ख़बरें अभी तक। ग्रीन कॉरिडोर की अधिग्रहीत जमीन का मुआवजा वृद्धि को लेकर दादरी जिले के 17 गांवों के किसान 6 माह से धरने पर बैठे है । इसी दौरान एक 65 वर्षीय किसान की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। किसान घर से धरने पर जाने के लिए तैयारी में था, इसी दौरान उसके सीने में दर्द हुआ और अचानक उसकी मौत हो गई है।

वहीं किसान नेता रमेश दलाल ने कहा कि किसान अपनी मांगों को लेकर गांव रामनगर में पिछले 6 माह से धरने पर बैठे हैं। लेकिन सरकार ने मांग मानने की बजाए किसानों को प्रताडि़त करने का काम किया है। सरकार की प्रताडऩा के चलते किसान धर्मपाल की मौत हुई है।

ऐसे में मृतक किसान को शहीद का दर्जा व एक करोड़ मुआवजा देने के साथ-साथ किसानों की जमीन का उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए। इस दौरान किसानों ने सरकार को अल्टीमेटम दिया कि इस बार पीछे नहीं हटेंगे और धरनास्थल पर रणनीति बनाकर बड़ा आंदोलन करेंगे।