शिमला के IGMC में आज से किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरु

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश में आज किसी अस्पताल में पहली बार होगा किडनी ट्रांसप्लांट, ट्रांसप्लांट के लिए विशेषज्ञों की टीम एम्स से आईजीएमसी पहुंची। दो मरीजों का आज होगा ट्रांसप्लांट, सरकार उठायेगी इलाज का खर्च। हिमाचल प्रदेश के लोगों को आज एक और विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधा मिलने जा रही है। बरसों से जिसका इंतजार था। आज एम्स के विशेषज्ञों की टीम दो मरीजों की किडनी ट्रांसप्लांट करेगी। शुरुआती चरण में दोनों मरीजों का ट्रांसप्लांट, तमाम तरह के टेस्ट और दवाइयां मुफ्त दी जाएंगी।

प्रदेश सरकार ने इसके लिए 15 लाख का बजट अस्पताल प्रबंधन को जारी किया है। सोमवार को आईजीएमसी के सीटीवीएस ऑपरेशन थियेटर में सुबह पहला ऑपरेशन शुरू होगा। दोनों ऑपरेशन देर शाम तक चलेंगे। सर्जन डॉ. वीके बंसल के अलावा किडनी ट्रांसप्लांट करने वाली टीम शिमला पहुंच गई है। उम्मीद की जा रही है कि इस सुविधा के बाद अब किडनी मरीजों को ईलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।