Amazon पर फ्रीडम सेल में इन डुअल बैंड WiFi राउटर्स पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

खबरें अभी तक। Amazon पर फ्रीडम सेल का जारी है। इस दौरान कई प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट्स भी ग्रहकों को दिए जा रहे हैं। सेल में आपको स्मार्टफोन्स से लेकर ब्लूटूथ स्पीकर तक काफी प्रोडक्ट्स पर आकर्षक डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराए जा रहे है। लेकिन अभी हम यहां उन डुअल बैंड Wi-Fi राउटर्स की लिस्ट आपको दे रहे हैं जिनमें डिस्काउंट दिया जा रहा है। आपको बता दें डुअल बैंड राउटर्स गेमिंग और वीडियो के लिए बेहतर साबित होते हैं।

 Tenda AC10 1200Mbps वायरलेस स्मार्ट डुअल-बैंड: Gigabit WiFi राउटर: 4,900 रुपये की MRP वाले इस राउटर को सेल के दौरान 2,490 रुपये में सेल किया जा रहा है. इसमें ग्राहकों को 28nm CPU, फोर 5dBi हाई-गेन एंटीना, ऐप मैनेजमेंट, 1,200 Mbps तक सपोर्ट, 2.4 GHz, 5 GHz नेटवर्क सपोर्ट, Beamforming + टेक्नोलॉजी और 2×2 MUMO टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए गए है।

TP-Link Archer C60 AC1350 वायरलेस डुअल-बैंड राउटर: इसे सेल के दौरान 4,599 रुपये की जगह सेल में 2,099 रुपये में सेल किया जा रहा है. इसमें 2.4GHz बैंड पर 450mbps और 5GHz बैंड पर 867mbps की स्पीड मिलेगी। साथ ही इसमें पैरेंटल कंट्रोल और गेस्ट नेटवर्क सपोर्ट भी मिलेगा.

D-Link DIR-825 AC 1200 Wi-Fi डुअल-बैंड Gigabit (LAN/WAN) राउटर: इसे सेल के दौरान 3,200 रुपये की जगह 2,334 रुपये में सेल किया जा रहा है। यानी इसमें ग्राहकों को 866 रुपये का फायदा मिल रहा है। इसमें 1200 Mbps तक की स्पीड  सपोर्टिव है।

Asus RT-AC58U AC1300 डुअल-बैंड Gigabit वायरलेस राउटर: इस राउटर को सेल के दौरान 7,500 रुपये की MRP की जगह 4,900 रुपये में सेल किया जा रहा है. इसमें 10X फास्टर मल्टी पर्पज USB 3.0 पोर्ट, पैरेंटल कंट्रोल, 128mb मेमोरी, mu-mimo और 4K वीडियो प्ले जैसे फीचर्स प्राप्त होंगे।

Tenda AC5 AC1200 स्मार्ट डुअल-बैंड WiFi राउटर: इस राउटर को सेल के दौरान 3,500 रुपये की MRP की जगह 1,600 रुपये में बेचा जा रहा है. इसमें 1167Mbps तक सपोर्ट, MU-MIMO टेक्नोलॉजी और 28nm प्रोसेस बेस्ड 1Ghz CPU जैसे फीचर्स भी एड किए गए है।