बिलासपुर में डेढ़ करोड़ से बनेगा पोलिक्लीनिक, पशु पालकों को मिलेगी सुविधाएं

ख़बरें अभी तक। बिलासपुर में करीब डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले बहु-उद्देश्यीय पशु चिकित्सालय का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। पशुपालन विभाग बिलासपुर के आफिस के समीप शुरू हुए इस कार्य में चयनित क्षेत्र पर खुदाई का कार्य चल रहा है। इस पोलिक्लीनिक में जिला के किसानों और पशुपालकों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित प्रयोगशाला के अतिरिक्त मॉडर्न लैब, एक्स-रे व विशेषज्ञ पशु चिकित्सकों की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। जिला भर में जो भी किसान, पशुपालक डेयरी का कार्य कर रहे हैं उनकी आर्थिक स्थिति को बढ़ाने के लिए पोलिक्लीनिक लाभकारी सिद्ध होगा।

बता दें कि बिलासपुर जिला मुख्यालय पर अभी तक सदियों पुराना पोलिक्लीनिक ही कार्य कर रहा था जिसमें केवल नाममात्र की ही सुविधायें उपलब्ध्थ थी लेकिन मॉडर्न पोलिक्लीनिक बनने से पशु पालकों को नवीन सुविधायें मिल पायेंगी और उनके पशुओं का नवीन टैक्नोलाजी के साथ इलाज भी हो पायेगा। वहीं, विभाग के सहायक निदेशक डा कुंदी ने बताया कि इस पोलीक्लिनिक के खुलने से पशुपालकों को जहां उच्च स्तर की सुविधायें मिल पायेंगी वहीं उन्हे अब घर द्धार भी मोबाईल चिकित्सालय की सुविधा मिल सकेगी।