हिमाचल के सरकारी भवनों में निजी क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनियां लगाएंगी मोबाइल टावर

ख़बरें अभी तक: हिमाचल प्रदेश के सरकारी भवनों में अब प्राथमिकता के आधार पर निजी क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनियां लगाएंगी मोबाइल टावर। IT विभाग ने इस संबंध में सभी विभागों को एडवाइजरी जारी कर दी है। बता दें कि वीरभद्र सरकार के कार्यकाल में बनाई गई मोबाइल टावर पॉलिसी का हवाला देते हुए टेलीकॉम सेवा प्रदाता कंपनियों को सरकारी भवनों में टावर लगाने की अनुमति देने के लिए कहा गया है।

इसमें ग्राउंड पर लगने वाले टावरों के लिए जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित सर्किल रेट का दस प्रतिशत और छत पर लगाने पर पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की मदद से जमीन व भवन की कीमत के अनुसार टावर का किराया लिया जाएगा। टेलीकॉम कंपनियों के अधिकारियों ने सीएम से मुलाकात कर टावर लगाने में दिक्कत की बात रखी है। सीएम के निर्देश पर अब आईटी विभाग ने पिछली सरकार की पॉलिसी के आधार पर भवन या जमीन कंपनियों को किराये पर देने के लिए कहा है।