पेंशन लेने के लिए पहले पोस्टमास्टर की गंदी-गंदी गालियां खानी पड़ती है

ख़बरें अभी तक। पानीपत के पसीना खुर्द गांव की बुजर्ग महिलाओ को अपनी पेंशन लेने के लिए पहले पड़ोसी गांव जाकर पोस्टमास्टर की गंदी गंदी गालियां खानी पड़ती है तब जाकर महिलाओं को मुश्किल से पेंशन मिलती है। शिकायत लेकर गांव की सैकड़ों बुजर्ग महिलाएं आज लघु सचिवालय में पहुंची और अधिकारियों से मिलकर अपनी समस्या बताई।

पानीपत लघु सचिवालय में पहुंची इन सैकड़ों बुजर्ग महिलाओं को अपनी पेंशन लेने के लिए डाकखाने के पोस्टमास्टर की गंदी गाली खानी पड़ रही है। पसीना खुर्द गांव की इन महिलाओं को पेंशन पास के गांव पसीना कला के डाक खाने से मिलती है। महिलाओं का आरोप है जब भी वो पेंशन लेने जाती है तो डाकखाने का इंचार्ज इन्हे भद्दी भद्दी गालियां देता है।

जिसको ये महिलाएं लम्बे समय से बर्दाशत कर रही थी। बात बर्दाशत से बाहर हुयी तो अपनी समस्या लेकर लघु सचिवालय में डीएससी से मिलने पहुंची महिलाओं ने अपना दुखड़ा सुनाया तो अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि उनकी समस्या जल्द पूरी जाएगी।