जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटने के बाद इस बैंक में होगा बड़ा बदलाव

ख़बरें अभी तक । जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटने के बाद अब यह एक केंद्र शासित प्रदेश बन गया है. अनुच्छेद 370 हटने के बाद अब केंद्र सरकार जम्मू एंड कश्मीर बैंक का अधिग्रहण कर लेगी. राज्य में यह सबसे बड़ा बैंक है. बता दें, मौजूदा समय में J एंड K बैंक में जम्मू-कश्मीर राज्य सरकार का करीब 60 फीसदी हिस्सा है. लेकिन अब यह हिस्सेदारी केंद्र सरकार को मिल जाएगी. नियम के मुताबिक इस बैंक पर RBI का कोई नियंत्रण नहीं था. जम्मू-कश्मीर में इस बैंक की हैसियत रिजर्व बैंक की तरह ही थी.