एक बार फिर प्रेट्रोल की कीमतों में आई गिरावट, डीजल के भाव स्थिर

ख़बरें अभी तक। लगातार पांचवें दिन पेट्रोल की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। जहां सोमवार को पेट्रोल के भाव 16 पैसे कम हो गए। जिसके बाद राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत 72.37 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इससे पहले रविवार को पेट्रोल 72.52 रुपये के भाव पर बिक रहा था।

वहीं डीजल एक दिन की गिरावट के बाद सोमवार को फिर पुराने भाव पर स्थिर रहा। इससे पहले रविवार को तेल कंपनियों ने डीजल के दाम में कटौती की थी। डीजल के भाव में चार दिन बाद राहत मिली थी। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली के 72.37 रुपये के भाव के अलावा कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 75.06 रुपये, 78.02 रुपये और 75.19 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर है।

वहीं चारों महानगरों में डीजल के दाम क्रमश: 65.94 रुपये, 68.17 रुपये, 69.11 रुपये और 69.64 रुपये प्रति लीटर के भाव पर स्थिर हैं। दरअसल, कच्चे तेल के दाम में पिछले दिनों आई नरमी के कारण पेट्रोल और डीजल के दाम घटने से देश में उपभोक्ताओं को लगातार राहत मिल रही है।