जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट सेवा स्थगित, अधिकारियों को सेटेलाइट फोन बांटे जाने की खबर

ख़बरें अभी तक। जम्मू-कश्मीर में 38 हजार अतिरिक्त जवानों की विभिन्न हिस्सों में तैनाती किए जाने की हलचल के बीच हर ओर अलग अलग तरह की बहस छिड़ चुकी है। घाटी में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती के आदेश के बाद रोजाना नए आदेशों से हड़कंप है। हांलाकि फिलहाल जम्मू-कश्मीर में मोबाइल सेवा को आंशिक रूप से बंद कर दिया गया है ताकि अफवाहों पर विराम लगाया जा सके।

अब कश्मीर में तैनात प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को सेटेलाइट फोन बांटे जाने की खबर है। सोशल मीडिया पर इन अधिकारियों के फोन नंबर की लिस्ट भी जारी की गई है। हालांकि, इस बारे में किसी भी अधिकारी ने पुष्टि नहीं की है। लिस्ट के अनुसार मुख्य सचिव, डीजीपी, सभी डीसी, एसपी और थानेदारों को यह नंबर जारी किया गया है। लेह और कारगिल जिले को छोड़कर 105 एसएचओ को नंबर जारी किए गए हैं। 70 प्रशासनिक अफसरों और 29 पुलिस अफसरों को नंबर दिए गए हैं। कुल 204 नंबरों की सूची सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।