जानिए एयरटेल 3G सर्विस बंद होने के बाद भी ग्राहकों कैसे होगा फायदा

ख़बरें अभी तक । एयरटेल ने अपने 3G सर्विस को बंद करने की शुरुआत कर दी है. बताया जा रहा है कि अगले साल मार्च तक देश के सभी शहरों और गावों से 3G सर्विस को बंद कर दिया जाएगा. एयरटेल की 3G सर्विस बंद करने की मुख्य वजह Average Revenue Per User पर फोकस करना है. बतातें चले कि पिछले कुछ सालों में ज्यादातर यूजर्स 2G से 4G में शिफ्ट हुए हैं. ऐसे में 3G सर्विस को बंद करने के अलावा कंपनी के पास कोई विकल्प नहीं है. एयरटेल ने अपने 3G को बंद करने की शुरुआत कोलकाता से की है. अगले महीने तक देश के अन्य 6-7 शहरों में भी एयरटेल की 3G सेवा बंद कर दी जाएगी. एयरटेल CEO के मुताबिक, अप्रैल 2020 से कंपनी केवल दो नेटवर्क सेवा 2G और 4G ही यूजर्स को उपलब्ध कराएगी. ऐसे में जिन यूजर्स के पास 3G स्मार्टफोन हैं उन्हें केवल 2G नेटवर्क की ही सेवा मिल सकेगी. इन यूजर्स को इंटरनेट कनेक्टिविटी में दिक्कत आ सकती है. ऐसे में इन यूजर्स के पास 4G में स्वीच करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा.