चीनी कंपनी रेडमी और रियलमी से पहले ये कंपनी लॉन्च कर सकती है अपना 64 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन

खबरें अभी तक। वर्तमान में स्मार्टफोन कंपनियों के बीच ज्यादा पावरपुल कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने को लेकर कम्पीटीशन का दौर जारी है। जहां चीनी कंपनी रेडमी और रियलमी पहले ही अपने 64 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने का ऐलान कर चुकी है तो वहीं सैमसंग भी अपने 64 मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन को बाजार में उतारने की तैयारी में लगा हुआ है। रिपोर्ट की मानें तो कंपनी अपने नए गैलेक्सी ए-सीरीज स्मार्टफोन में यह पावरपुल कैमरा दे सकती है।जिसे सितंबर-अक्टूबर तक बाजार में उतारने की तैयारी है।

वहीं आइस यूनिवर्स के ट्वीट के अनुसार तो सैमसंग अपने नए गैलेक्सी ए-सीरीज स्मार्टफोन को सितंबर-अक्टूबर में लॉन्च करने की सोच रही है। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि कंपनी अपने कौन से स्मार्टफोन में ये पावरफुल कैमरा देगी। लेकिन टिपस्टर के मुताबिक सैमसंम ने इसकी लॉन्चिंग के लिए तैयारी शुरू कर चुके है। इसी के मद्देनजर कयास लगाए जा रहे है कि  हो शायद इसे चीनी कंपनी रियलमी और रेडमी से पहले लॉन्च कर दिया जाए।