उत्तराखंड में शिक्षा मंत्री के शिक्षा को बेहतर बनाने के दावे हुए फेल

ख़बरें अभी तक: उत्तराखंड में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने का पद संभालते ही प्रदेश में बेहतर शिक्षा को लेकर तमाम दावे किए थे। लेकिन आज तक सरकारी विद्यालयों में न ही बच्चों को बैठने की सुविधा मुहैया कराई गई है और न ही स्कूल के सौंदर्यीकरण के लिए सरकार के द्वारा कोई कार्य किया गया है। जिसका नतीजा है निजी कंपनियां सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कदम उठाने को मजबूर हैं। काशीपुर छेत्र में निजी कंपनियों द्वारा प्राइमरी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को बैठने के लिए बेंच और बेहतर वातावरण देने के लिए विद्यालय के सौंदर्यीकरण के लिए कार्य कर रही हैं। जिसका नतीजा है काशीपुर में निजी कंपनियों द्वारा दर्जनों प्राइमरी विद्यालयों को फर्श से अर्श तक पहुंचा दिया गया है।

नहीं आज काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र में प्राइमरी विद्यालय में बच्चों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए काशीपुर की नैनी पेपर मिल और रोटरी क्लब द्वारा संयुक्त रूप से विद्यालय के सौंदर्यीकरण का कार्य कराया गया है। कार्यक्रम में एडीएम जगदीश चंद्र कांडपाल भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा सरकारी विद्यालयों में बच्चों को बेहतर शिक्षा देना प्राथमिकता रही है। जिसका नतीजा है निजी कंपनियों की मदद से विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को स्वच्छ वातावरण और बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है। वहीं नैनी पेपर मिल के एमडी पवन अग्रवाल ने बताया कि सरकार के सहयोग से सरकारी विद्यालयों को बेहतर बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है।