इंडियन एयर फॉर्स ने “Indian Air Force: A cut above” के नाम गेम किया लॉन्च, यूथ को एयरफॉर्स ज्वाइन करने के लिए करेगा प्रेरित

खबरें अभी तक। हाल ही में IAF यानी की इंडियन एयर फॉर्स ने अपना नया मोबाइल गेम लॉन्च किया है। यह गेम ‘Indian Air Force: A Cut Above’ के नाम से लॉन्च किया गया है। आपको बता दें कि यूथ को भारतीय एयरफॉर्स ज्वाइन करने के लिए प्रेरित करने के लक्ष्य से इस गेम को लॉन्च किया गया है। एयर स्टाफ के चीफ, एयर मार्शल BS Dhanoa ने कॉम्बैट पर आधारित मोबाइल गेम “Indian Air Force: A cut above” लॉन्च कर दिया है।

वहीं आपको जानकारी दे देते है कि ये गेम मोबाइल के लिए तैयार किया गया है और इसमें कई मोड दिए गए हैं। इसमें ट्रेनिंग, सिंगल प्लेयर और फ्री फ्लाइट मोड भी शामिल है। सात ही इस गेम के इंटरफेस में Indian Air Force के बारे में भी बताया गया है। ये मोबाइल गेम एंड्रॉयड और iOS के लिए उपलब्ध होगा और इसे यहां से आप फ्री डाउनलोड कर पाएंगे।

आपको बता देते है कि इस Indian Air Force: A cut above में 10 मिशन दिए गए हैं जिसमें अलग अलग स्टोरीलाइन एडकी गई है। यहां फाइटर्स, ट्रांसपोर्ट और हेलिकॉप्टर्स मिलेंगे। खास बात तो ये है कि ये गेम ऑफलाइन भी खेला जा सकता है। यानी आपके मोबाइल में इंटरनेट नहीं है फिर भी आराम से आप इस गेम को खेल सकते हैं।