‘Man Vs Wild’ में बेयर ग्रिल्स के साथ नजर आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

ख़बरें अभी तक। आपने मैन Vs वाइल्ड शो और एनीमल प्लानेट तो देखा ही होगा। यह शो डिस्कवरी चैनल में प्रसारित होता है। आपने देखा होगा कि मैन Vs वाइल्ड शो में बेयर ग्रिल्स के काम वाकईय चौंकानें वाले होते है। लेकिन इस बार आप मैन Vs वाइल्ड सिर्फ बेयर ग्रिल्स को अकेले ही नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी उनके साथ देख सकेंगे। जी हाँ ऐसा पहली बार हो रहा हैं जब देश का कोई प्रधानमंत्री इस तरह के किसी शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बेयर ग्रिल्स जंगल में हैं। यह जंगल उत्तराखंड में मौजूद जिम कार्बेट के हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही आपको खतरनाक जंगलों में नजर आएंगे। इन जंगलों में PM मोदी को घूमता हुआ देखना दिलचस्प होगा। दरअसल, मोदी 12 अगस्त को डिस्कवरी चैनल के मशहूर शो मैन वर्सेज वाइल्ड में नजर आएंगे। इसकी पूरी शूटिंग जम कार्बेट नेशनल पार्क में हुई है। जिम कॉर्बेट पार्क उत्तराखंड के नैनीताल में है और यह रॉयल बंगाल टाइगर्स के लिए फेमस है। यह भारत के सबसे पुराने नेशनल पार्कों में से एक है। फिलहाल इस शो का प्रोमो जारी कर दिया गया है। मैन Vs वाइल्ड ये कार्यक्रम 12 अगस्त को 9 बजे आएगा।

यह एक साथ डिस्कवरी चैनल, डिस्कवरी HD वर्ल्ड, एनीमल प्लानेट, डिस्कवरी साइंस, एनीमल प्लानेट HD वर्ल्ड, TLC, TLC HD वर्ल्ड, जीत प्राइम, जीत प्राइम HD, डिस्कवरी साइंस, डिस्कवरी टर्बो, डिस्कवरी किड्स, डी तमिल पर आएगा। इसे 180 देशों में देखा जा सकेगा। बेयर ग्रिल्स ने अपने शो मैन VSवाइल्ड को कई अन्य हस्तियों के साथ भी होस्ट किया है। उनके साथ जंगलों में टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर, हॉलीवुड स्टार केट विंस्लेट भी शामिल है। बेयर ग्रिल्स एक पूर्व स्पेशल फोर्स कमांडो रह चुके है। कर्नल बेयर ग्रिल्स रॉयल मरीन कमांडो रह चुके हैं और वो वर्ल्ड स्काउट मूवमेंट के पहले चीफ एम्बेसडर हैं। बेयर ग्रिल्स ने 85 किताबें भी लिखी हैं, जिसमे से स्वेट एंड टियर्स बेस्टसेलर रही है।