वोडाफोन और आइडिया के शेयर गिरे, जानिए कितने प्रतिशत गिरे शेयर

ख़बरें अभी तक । चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में हुए घाटे के कारण सोमवार को वोडाफोन आइडिया के शेयर में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. निवेशकों द्वारा भारी बिकवाली के कारण कंपनी का शेयर दिनभर के कारोबार के दौरान 29.2% की गिरावट के साथ 6.55 रुपये के रेकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया. बीएसई पर वोडाफोन आइडिया का शेयर 27.03% की गिरावट के साथ 6.75 रुपये पर बंद हुआ. वोडाफोन आइडिया को 30 जून को समाप्त हुई पहली तिमाही में 4,874 रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है, जबकि पिछले वित्त वर्ष (2018-19) की चौथी तिमाही में कंपनी का घाटा 4,882 करोड़ रुपये था। जून तिमाही में कंपनी की आय पिछली तिमाही की तुलना में चार फीसदी घटकर 11,270 करोड़ रुपये रही.