अक्टूबर की इस तारीख से शुरू होगा एशिया का सबसे बड़ा टेक शो इंडिया मोबाइल कांग्रेस, जानिए

खबरें अभी तक। इस साल 14 से 16 अक्टूबर के बीच दिल्ली में एशिया के सबसे बड़े टेक शो इंडिया मोबाइल कांग्रेस का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जा सकता हैं। आपको बता दें कि यह इसका तीसरा संस्करण होगा। इसमें दुनियाभर के 40 से अधिक देश, 300 से अधिक प्रदर्शक कंपनियां और 5,000 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे।

साथ ही आपको बता दें कि संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स व आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि, इंडिया मोबाइल कांग्रेस एक सालाना इवेंट है। इसमें भारत की टॉप टेलीकॉम व डिजिटल टेक्नोलॉजी कंपनियां हिस्सा लेती हैं। इसका आयोजन टेलीकॉम कंपनियों का संगठन सीओएआई और दूरसंचार विभाग मिलकर करते हैं। इस मौके पर दूरसंचार सचिव अरुणा सुंदरराजन भी मौजूद थीं।

वहीं संचार मंत्री प्रसाद ने भारत को मोबाइल फोन वैश्विक मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि फिलहाल देश में 268 मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। इनमें छह लाख लोगों को रोजगार मिला हुआ है। 1,000 करोड़ डॉलर की डिजिटल इकोनॉमी इस क्षेत्र का योगदान 20-25% का होगा।