हरियाणा अब झुकेगा नहीं और आंदोलन अब रुकेगा नहीं नारे के साथ किसानो का सरकार को अल्टीमेटम

जींद-रोहतक मार्ग पर स्थित नई अनाज मंडी में किसानों की हरियाणा स्वाभिमान महापंचायत हुई. पंचायत में किसान नेता रमेश दलाल ने कहा कि सरकार किसानों की मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार 13 अगस्त तक किसानों की मांगें नहीं मानती है तो 14 अगस्त को पंजाब जाने वाली ट्रेने रोकेंगे। नारा दिया कि हरियाणा अब झुकेगा नहीं और आंदोलन अब रुकेगा नहीं।

 

ये हैं मांगें

  • एसवाइएल का पानी प्रदेश के किसानों को मिलेेे।
  • धान का मूल्य 1800 से बढ़ाकर 3000 रुपये प्रति क्विंटल और कपास का मूल्य 5000 प्रति क्विंटल के हिसाब से मिलेेे।
  • नेशनल हाईवे 152 डी का मुआवजा मार्केट रेट के हिसाब से मिले।
  • दिल्ली के तीन तरफ प्रदेश होने के बावजूद मेट्रो रेल नहीं चलाई गई है। जुलाना को भी उपमंडल बनाया जाए।
  • झज्जर जिले में एक ड्रेन पूरी बनाकर 10 एकड़ छोड़ी गई है जिससे 13 गांवों के किसानों की हर साल पकी हुई फसल खराब हो जाती है। इस ड्रेन को पूरा किया जाए।
  • जाखोदा गांव में किसानों को जो मुआवजा दिया गया था उसकी रिकवरी शुरू कर दी। सरकार किसानों से 35 करोड़ रुपये वसूल करना चाहती है जो किसान किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेंगे।