Hyundai की भारत को खास पेशकश ‘इलेक्ट्रिक एसयूवी’, पढ़िए पूरी खबर

खबरें अभी तक। Hyundai इस नाम को कौन नही जानता कारों का जन्मदाता कही जानें वाली ये कंपनी अपने ग्राहकों के लिए आए दिन नए-नए invention करती रहती है। इसिलिए ही तो Hyundai का नाम कार बाजार में सबसे आगे आता है। भारत में अब तक Hyundai की जितनी भी कार लॉन्च हुई हैं, उन सभी कारों ने लोगों के दिलों में अलग ही पहचान बनाई है। तो चलिए अब आपको बिना इंतजार कराए बताते है Hyundai की इस नई कार के बारें में-

Kona भी Hyundai का एक नया invention है। बाकी कारों की तरह ही इसकी लोकप्रियता लॉन्च के बाद से ही बढ़ती नजर आ रही है। वहीं सबसे खास बात तो इस कार की ये है कि Kona भारत की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी है। अगर बात करें इसकी रेंज की तो इसकी रेंज 452 किलोमीटर तक है। यह 9.7 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आपके सफर को सुहाना बना सकती हैअब अगर आपको कोना डिजाइन के बारें में बताए तो भी यह एक मोस्ट Attractive  कार है। वहीं फीचर्स की तो क्या ही कहे इसमें कई नए खास फीचर्स भी दिए गए हैं।