मानसून की तेज बरसात के चलते नारनौल में बाढ़ जैसे हालात

ख़बरें अभी तक: मानसून की तेज बरसात के चलते नारनौल से 4 किलोमीटर दूर गांव बसीरपुर में आज बाढ़ जैसे हालात बन गए। बसीरपुर के साथ लगते 3 गांव के बांध टूट जाने से अचानक बशीर पुर गांव में पानी भर गया और देखते ही देखते यह पानी गांव के घरों तक जा पहुंच गया। बता दें कि बशीर पुर गांव में मुख्य मार्ग पर भी पानी जमा हो गया है तो वही गांव की हर गली पानी से लबालब भरी पड़ी है।

गांव में पानी भर जाने से स्कूली बच्चों को भी आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले 5 घंटे से हमारे गांव में पानी बढ़ता ही जा रहा है। अनेक प्रशासनिक अधिकारियों को और विधायक डॉ अभय सिंह को भी फोन किए गए लेकिन अभी तक कोई भी अधिकारी गांव में नहीं पहुंचा है।

ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारियों की लापरवाही के चलते आज गांव बसीरपुर में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। इस मौके पर पीडब्ल्यूडी विभाग के जेई ने बताया कि 3 गांव के बांध टूट जाने के कारण बशीर पुर में पानी भर गया है उन्होंने माना कि गांव बसीरपुर में जिस गति से पानी आया है उसको देखते हुए गांव के हालात ठीक नहीं है