पेपर चेकिंग में लापरवाही करने वाले तीन शिक्षकों पर शिक्षा बोर्ड की कार्रवाई

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में शिक्षा सुधार को लेकर अब शिक्षा बोर्ड ने सख्त कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. शिक्षा बोर्ड ने पेपर चेकिंग के दौरान लापरवाही बरतने वाले तीन शिक्षकों को बैन कर दिया है. बताया जा रहा है कि वार्षिक परीक्षा में पेपर चेकिंग के समय इन अध्यापकों ने लापरवाही की थी. दोषी पाए जाने पर ऐसे लापरवाह अध्यापकों भविष्य में दोबारा पेपर चेकिंग प्रक्रिया में भाग नहीं ले पाएंगे. शिक्षा बोर्ड ऐसे शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई भी करेगा.शिक्षा बोर्ड ने शिक्षा निदेशक को पत्र लिखकर इन शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर कार्रवाई करने को कहा है. वहीं बोर्ड द्वारा ऐसे लापरवाह और शिक्षकों की लिस्ट भी बनाई जा रही है जिन पर कार्रवाई होगी. हिमाचल में शिक्षा सुधार को लेकर सरकार हर कदम आगे बढ़ा रही है. प्रदेश में बच्चों को अच्छी शिक्षा देने व परीक्षा परिणामों की चेकिंग में लापरवाही करने वाले शिक्षकों को नहीं बख्शा जा रहा है.