कर्नाटक का नाटक खत्म होने के बाद सरकार बनाने का दावा करेगी बीजेपी

ख़बरें अभी तक । कर्नाटक में सियासी नाटक के अंत के बाद बीजेपी अपनी सरकार बनाने की जुगाड़ में जुट गई है. बतातें चले कि पिछले कल विधानसभा में एचडी कुमारस्वामी फ्लोर टेस्ट में पास नहीं हो पाए. इसके चलते कर्नाटक में कांग्रेस व जीडीएस की सरकार गिर गई. सरकार के गिरने के बाद अब बीजेपी राज्‍य प्रमुख बीएस येद्दयुरप्‍पा जल्‍द ही सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं. सरकार बनाने के बाद बीएस येद्दयुरप्‍पा फिर से कर्नाटक के मुख्या बन सकते है. यदि फिर से येद्दयुरप्‍पा मुख्यमंत्री बनते है तो वह चौथी बार कर्नाटक के सीएम बनेगे.  कर्नाटक में पिछले कई दिनों से सियासी नाटक चल रहा था. येदियुरप्पा ने कहा है कि वह सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह से मुलाकात करेंगे. उसके बाद ही गवर्नर से मुलाकात करने के लिए जाएंगे। उन्‍होंने अगली रणनीति के लिए पार्टी विधायकों की बैठक बुलाई है.